bitcoin mining क्या है ?
bitcoin mining के बारे मे जान ने से पहले जरूरी है बितकोइन को समझना , बितकोइन एक digital करन्सी है जिसे हम छू नहीं सकते और न ही रुपयो की तरह इससे आम बाजार मे लें दें कर सकते। इसे crypto currency भी कहा जाता है जिसका आविष्कार सुतोषी नकमोटो ने किया इसे बनाने के लिए उन्होंने blockchain टेक्नीक का इस्तेमाल किया ।
Bitcoin mining क्या है ?
bitcoin mining को आसान भाषा मे समझने के लिए इसको एक आम लेन देन की तरह लेना होगा । जैसे हम एक बैंक मे रखे पैसे दूसरों के देने के लिए ट्रैन्सैक्शन करते है जहां पर बैंक के पास सर हिसाब किताब होता है । उसके विपरीत जब bitcoin का ट्रैन्सैक्शन करते है तो उसमे किसी बैंक का कोई लेना देना नही होता । बितकोइन का लेन देन करने के लिए दो व्यक्ति बेचने वाला और खरीदने वाला के बीच ट्रैन्सैक्शन करने के लिए एक खास तरह की compuer और उसको चलाने वाले की आवश्यकता होती है । इसे ही Bitcoin mining कहते है ।
Bitcoin mining फॉर्म क्या है ?
जिस तरह सब्जी के बाजार को मंडी कहते है ठीक उसी तरह जहां पर bitcoin mining बड़े दर पर की जाती है और मीनिंग के ये बड़े बड़े computer पढे लिखे व्यक्ति (ऑपरेटर) द्वारा कंट्रोल किए जाते है ताकि bitcoin का आदान प्रदान अछे से बिना किसी परेशानी के सफलता पूर्वक की जा सके उसी स्थान को mining फॉर्म कहा जाता है ।
अगर आप इसके बारे मे और पढ़ना चाहते है तो एक बार quora पे जा कर पढ़ सकते है।
bitcoin mining से होने वाले नुकसान।
जैसे की आपको ऊपर पढ़ कर पता लग गया होगा की bitcoin mining को खास तरह के computer द्वारा कराया जाता है । जिसमे एक compuer को चलाने के लिए बिजली की बहुत ज्यादा खपत होती है जिससे की पैदा करने के लिए अधिकतर देश फॉससील फ्यूल और नूक्लीअर एनर्जी का इस्तेमाल करते है जिससे वातावरण मे carbondioxide की मात्रा बढ़ जाती है और ईंधन खतम होने की तगार पर या जाता है । और ये बहुत ज्यादा महंगा भी पड़ता है । कुछ देश जैसे की ईरान , चीन और पाकिस्तान मे bitcoin को गैर कानूनी माना जाता है वहाँ पर इसे बैन कर दिया गया है ।
हालांकि कुछ देशों मे इसे कानूनी माना जाता है जैसे संयुक्त राष्ट्रीय अमेरिका (USA),स्विट्ज़रलैंड,और भारत जैसे देशों मे इसका खूब चलन है ।
bitcoin से पैसे कैसे कमाए ?
bitcoin से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन उन्मे से 3 तरीके सबसे ऊपर है ।
- bitcoin investing मे लोग अपना पैसा इसमे निवेश करते है और जब जब बितकोइन की वैल्यू बढ़ती है तब उनका पैसा भी बढ़ता है ।
- Bitcoin mining इसमे आपको मीनिंग कंप्युटर का इस्तेमाल करना आना चाहिए ताकि आप लोगों को बितकोइन खरीदने और बेचने मे मदद कर सको और उसका कुछ हिस्सा अपने पास रख सको ।
- free bitcoin app इसमे आप इंटरनेट से कुछ ऐसी app डाउनलोड कर सकते हो जिसमे लॉगिन करने के लिए आपको किसी एक क्रीपटों करन्सी का थोड़ा स हिस्सा मिलता है और समय के साथ साथ उसकी कीमत बढ़ती रहती है। हुमने आपको टॉप 5 app के नाम दिए है।
Top 5 free bitcoin mining app –
- CoinSwitch
- CoinDCX
- ZebPay app
- Unocoin
- WazirX
हम इसी तरह कठिन चीजों को आसान शब्दों मे समझने का प्रयास करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया तो ऐसी और भी मनोरंजक और नालिजबल पोस्ट और न्यूज से बने रहने के लिए हमारी वेबसाईट newspopup360.com को सबस्क्राइब करें ताकि हर एक न्यूज आप तक सबसे पहले पहुंचे।
Nice information
thanks